PATHAAN: 'बेशर्म रंग' गाने पर शाहरुख खान ने दिया जवाब, कहा- लीड अभिनेत्री का रोल लेयर्ड

किंग खान की फिल्म पठान (Pathaan) कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम John Abraham का एक्शन देखने को मिलेगा. वहीं नई मार्केटिंग के चलते रिलीज से पहले फिल्म की कास्ट भी इंटरव्यू देती हुई नज़र आ रही है. फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें किंग खान बात करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वह वीडियो में फिल्म के विवादित गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang) को लेकर भी बात करते हुए नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के चर्चित गाने बेशर्म रंग पर सोशल मीडिया और लोगों के बीच काफी चर्चा देखने को मिल रही हैं. वहीं इसी बीच शाहरुख खान ने भी गाने को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया है. यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) द्वारा साझा किए गए नए वीडियो में किंग खान कहते हैं कि, बेशर्म रंग जैसे गाने के सीक्वेंस को करने के लिए दीपिका के जितना कोई सक्षम चाहिए होता है. यह कहने के लिए एक एक्शन मूवी हैं, जिसमे लीड अभिनेत्री का रोल काफी लेयर्ड हैं.
King Khan’s 32-year-old dream comes true as he turns an action hero in Pathaan! Watch all the revelations of @iamsrk as he gears up for the release of his first out and out action film #Pathaan
— Yash Raj Films (@yrf) January 18, 2023
You can’t miss this one! pic.twitter.com/QzRvEZZt3T
पठान फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसमें पहला गाना 'बेशरम रंग' हैं, जो रिलीज होने के बाद से ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जहां कुछ लोग इस गाने के सीन्स पर आपत्ति जता रहे है, तो वहीं कुछ लोग बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों के विरोध के चलते गाने का भी विरोध कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी इस गाने को काफी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.